गाजीपुर। नंदगंज विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को नंदगंज बाजार के स्टेशन चौराहे से लेकर पश्चिम रेलवे क्रासिंग तक चेकिंग की गयी। जिसमे पांच लोगो को विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया वही 38 उपभोक्ताओं की घरेलू से कामर्सियल किया गया।
नंदगंज विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी अवर ने बताया कि नंदगंज बाजार के स्टेशन चौराहे से लेकर पचिमी रेलवे क्रासिंग तक शुक्रवार को विधुत चेकिंग किया गया। जिसमें 5 उपभोक्ताओं को विधुत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया ।
साथ ही 38 उपभोक्ताओं को घरेलू विधुत से कामर्सियल किया गया । उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी नियमित चलता रहेगा । उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि लोग विद्युत चोरी ना करे, उपयोग के अनुसार विद्युत लोड बढ़वा लें और बिजली का बिल नियमित समय से जमा करें।
टीम में अवर अभियंता पंकज रावत , नोडल अधिकारी प्रदीप कुशवाहा , यस यस ओ निखिल सिंह ,अरविंद यादव , अजित , गौतम कुमार , दीपक लाइन मैन लक्ष्मी नारायण , मन्नू , आदि थे।