जमानियां। 108 एम्बुलेंस गरीब और असहाय लोगों के लिए लगातार वरदान साबित होती जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए कि उनके एक काल पर एंबुलेंस उनके दरवाजे तक पहुंचकर उनके मरीज को पास के स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या फिर हायर सेंटर बीएचयू वाराणसी तक पहुंच रही है। ऐसा ही एक मामला जमानिया स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला जब एक मरीज जिसे सांस लेने की प्रॉब्लम थी उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 108 एंबुलेंस के लिए एक कॉल आया । बताया गया कि बलराम जिसकी उम्र 65 साल है और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया जाना बहुत ही जरूरी है। इसकी जानकारी के बाद पायलट बंसराज और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमर बताए गए लोकेशन पर पहुंचे । और फिर वहां से मरीज को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एडमिट कराया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा उनका इलाज शुरू किया गया।