गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: भठ्ठा पर कार्य करने वाले मजदूरो के 18 बच्चो का परिषदीय विद्यालय में हुआ दाखिला


गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा चक मुकुंद उर्फ बरतर में अवस्थित ईट भट्टे पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलपथार व विद्यालय के समस्त सहायकअध्यापक व एआरपी मुकेश गुप्ता के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के 6 से 10 वर्ष के 18 बच्चों का चिन्हांकन करते  हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व व विभाग द्वारा डीबीटीके माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे  ₹1200, निशुल्क पाठ्यपुस्तक व आधार प्रमाणीकरण के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। तत्पश्चात अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय बेलपथार पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में नामांकन कराया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को कॉपी व कलम देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलपथार द्वारा बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।जन संपर्क अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीनानाथ साहनी जी, ए आर पी मुकेश गुप्ता जी,प्रधानाध्यापक श्री कन्हैया सिंह यादव, सहायक अध्यापक अतुल कुमार सिंह,शिक्षा मित्र,अभिभावकगण,सफाईकर्मी आदि सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे