Ghazipur news: मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज मे प्रतियोगी परीक्षा संपन्न
गाजीपुर। जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित सामाजिक संस्था फेमस पूर्वांचल विकास संस्था ने सामान्य ज्ञान, ड्राइंग ,मेहंदी, प्रतियोगी परीक्षा करा कर बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास विगत कई वर्षो से कर रही है। संस्था जनपद के शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षा कराती है। और उत्कृष्ठ बच्चों को सम्मानित करती है। इसी क्रम में रविवार को यह प्रतियोगिता मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज जलालाबाद में आयोजित कराई गई जिसमे कुल 40 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया और संस्था के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया की यह प्रतियोगी परीक्षा जिसमें परीक्षा 1:00 से 2:00 तक संपन्न कराई गई एवं इसके परिणाम की घोषणा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को जून में होने वाली वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।संस्था अध्यक्ष सारिका सिंह ने इस परीक्षा में सहयोग विद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्य एवं प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विकास सिंह , सहित विद्यालय के छात्र -छात्राएं इत्यादि लोग मौजूद थे !