Ghazipur news: बलिया लोकसभा सभा प़त्याशी नीरज शेखर का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
भांवरकोल।लोकसभा चुनाव में बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए घोषित भाजपा प्रत्याशी राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का क्षेत्र में प्रथम आगमन पर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया यात्रा क्षेत्र के कुंडेसर, पखनपुरा, जसदेवपुर, भांवरकोल, मनिया मिर्जावाद, लोहारपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नीरज शेखर ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। संकल्प पत्र में अगले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना जारी रखने, पीएम मुद्रा योजना की सीमा बढ़ाकर 20 लाख करने सहित छः वायदे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों, युवाओं , किसानों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि आज देश मजबूर नहीं बल्कि मजबूत हाथों में है। सबका साथ सबका विकास का नारा आज जमीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है । इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय आनंन्द राय मुन्ना, मनोज राय, बुझावन राय, राजेश राय बागी, विधायक शशांक शेखर राय, सतीश राय, प़दीप सिंह पप्पू,अजित राय झब्बू, अजय राय, शिवजी राय, बृजेश सिंह, टी0एन0 गुप्ता, अमित राय सोनू, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।