Ghazipur news: उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समीति ने डीएम – एसपी को किया पुस्तक भेंट
गाजीपुर। लखनऊ उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के द्वारा पिछले दिनों लखनऊ में समिति के संरक्षक डिप्टी सीएम बृजेश कुमार पाठक व समिति के पदेन अध्यक्ष समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण के द्वारा किए गए पुस्तक सेवापथ दर्पण स्मारिका 2024 का लोकार्पण किया गया,आज जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर के प्रतिनिधि मंडल के साथ जोन सचिव संजय श्रीवास्तव के द्वारा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को पुस्तक भेंट की जोन सचिव संजय श्रीवास्तव ने समिति के बारे में बताया कि, यह संस्था जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है और शासन प्रशासन के नितियों को आम जनता तक पहुंचा कर उनका सहयोग करती है जिससे आम जनता को उसका लाभ मिल सके,यह समिति प्रदेश में अपराध मुक्त भय मुक्त के लिए संकल्पित है वर्तमान मेंआने वाले लोकसभा चुनाव में जनता से अपील की बिना डर भय मतदान अवश्य करें, जिससे आप द्वारा चुने गए प्रतिनिधि निर्वाचित हो आप सभी के लिए कार्य करें इस अवसर पर जिला सचिव अभिषेक सिंह सह सचिव सुनील गुप्ता,विनीत चौहान, कृष्णा कुमार गुप्ता, वसीम रजा,मुकेश कुमार,विनीत कुमार दुबे,शेरशाह ,महेंद्र सिंह ,विनय कुमार श्रीवास्तव आदी मौजूद मौजूद रहे।