गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: मुख्तार अंसारी के सहयोगी अभियुक्तों की 6.7 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क




गाज़ीपुर। गाजीपुर पुलिस द्वारा आईएस-191 गैंग के सहयोगी अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी, उसकी पत्नी निकहत परवीन व अन्य रिश्तेदारों की, लगभग 6.7 करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गत 08 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत गैंग लीडर/अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी वार्ड नं० 11 दक्खिन टोला, बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की अनुमानित बाजारू कीमत लगभग 06.70 करोड़ की अचल संपत्ति रही। यह सम्पत्ति उसने अपनी पत्नी निकहत परवीन, साले कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन तथा दामाद एहतशाम पुत्र कलीम अंसारी के साथ एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने व अपने गैंग के सदस्यों लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों के द्वारा विगत कुछ वर्षों में अलग-अलग  समय मे अर्जित की गयी थी‌। उन जमीनों को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया।
उन अचल संपत्तियों में अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपने नाम से दिनांक 27 मार्च 2008 को मौजा बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, जिला गाजीपुर में आराजी संख्या 511/1 रकबा 0.063 हेक्टेयर व आराजी संख्या 512 रकबा 0.057 हेक्टेयर कुल दो गाटा रकबा 0.120 हेक्टेयर में से 2/3 अर्थात् रकबा 0.080 हेक्टेयर, दिनांक 09 जुलाई 2009 को मौजा-प‌ट्टीगढ़, बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, जिला गाजीपुर में आराजी संख्या 48/2 रकबा 0.177 हेक्टेयरव रकबा 0. 143 हे0 कुल दो गाटों में से सम्पूर्ण हक व हिस्सा 0.082 ¾ हेक्टेयर व दिनांक 07 जुलाई 2015 को मौजा-बहादुरगंज (नगरीय), परगना जहूराबाद, जिला गाजीपुर में आराजी संख्या 223/1 रकबा 0.108 हेक्टेयर , आ०सं० 210 रकबा 0.063 हेक्टेयर व आ०सं० 211 रकबा 0.052 हेक्टेयर कुल तीन गाटा रकबा 0.223 हेक्टेयर में से 0.025 हेक्टेयर अर्थात् 250 वर्गमीटर ।

इसके साथ ही दिनांक 08 फरवरी 2008 को अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपनी पत्नी निकहत परवीन के नाम से मौजा अब्दुलपुर, बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, गाजीपुर में टाउन एरिया खसरा संख्या 1693 व 1694 रकबा 71 वर्गमीटर और दिनांक 05 जुलाई 2021 को अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपने दामाद व गैंग के सदस्य ऐहतशाम कलीम अंसारी के नाम से बेनामी सम्पत्ति के रूप में मौजा बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, गाजीपुर में खसरा संख्या 276 में बना मकान जो 81 वर्गमीटर में आरसीसी है, शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे