गाजीपुर। स्वामी आत्मानंद इंटरकालेज टोडरपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 500 में से 484 अंक पाकर जिला टाप किया है। दूसरे स्थान पर पंडित मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी की छात्रा साधन यादव ने 96.60 से द्वितीय व केवाई आइसी एम इंटर कालेज रामपुर बलभद्र जखनिया की आस्था यादव व खुशी यादव और संदीप चंद्रा ने 96 प्रतिशत अंक से तीसरे स्थान पर है। संदीप चंद्रा केके एआइसीएमके शादियाबाद जखनियां का छात्र है।