गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: मां शारदा चिल्ड्रन पब्लिक इंटर कॉलेज के परीक्षार्थियों का शानदार प्रदर्शन






गाजीपुर। गाजीपुर दुल्लहपुर स्थित जलालाबाद मे एक प्रतिष्ठित कालेज मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में रिजल्ट जारी होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।10वीं के रिजल्ट में दयाशंकर यादव ने 89% राहुल यादव 89% आकांक्षा यादव 89%अंजली यादव89 प्रतिशत पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया तो वहीं 12वीं के रिजल्ट में जूही कुमारी  ने 90%पीयूष शर्मा 90%धनंजय यादव 89%प्रतिशत पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्य प्रधानाचार्य बृजेश कुशवाहा ने टॉपर छात्र छात्राओं को मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज मे रिजल्ट घोषित होते ही विद्यालय उत्साहित टॉपर छात्राओं ने ग्रुप बनाकर सेल्फी लेना शुरू कर दिया। उसके बाद विद्यालय के शिक्षकों का पैर छूकर सभी टॉपर छात्राओं ने आशीर्वाद लिया एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में कुल 89.55% स्टूडेंट्स पास हुए। छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64%, जबकि छात्राओं का 93.34% रहा है। परीक्षा में 27.63 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि 29.47 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी है। इस बार एग्जाम सिर्फ 17 दिनों में हुआ। पहला पेपर 22 फरवरी को और लास्ट पेपर 9 मार्च को हुआ था। परीक्षा 8265 केंद्रों में कराई गई। इस दौरान 311453 टीचर्स ने ड्यूटी की थी। कॉपियों की चेकिंग 16 मार्च से 30 मार्च तक चली। सिर्फ 12 वर्किंग-डे में ही 1.76 करोड़ कॉपियां चेक की गईं। वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार 82.60% छात्र पास हुए हैं। इसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़के हैं। 12वीं में 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1 लाख 39 हजार 22 स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं बैठे थे। ऐसे में 24 लाख 38 हजार 975 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे