हसनपुर बड़गांव बसनी थाना क्षेत्र की तारा देवी 70 साल उम्र अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने पर। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए तत्काल पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हालत नाजुक देख परिजनों ने 108 पर कॉल किया और बताया कि उनके मरीज को जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है जिला प्रभारी ईमान ने बताया की मौके पर पहुंची up32eg4518 के पायलट ऋषिकेश और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन भूपेंद्र यादव ने मरीज तारा देवी को अपने एंबुलेंस में शिफ्ट किया और तत्काल जिला अस्पताल के लिए निकल पड़े रास्ते में मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी तो भूपेंद्र ने ईआरसीपी पर कॉल किया लाईन पर आए डॉक्टर सत्यम ने मरीज का वाइटल जाना और मरीज को 100%परसेंट ऑक्सीजन देने की सलाह दी और मरीज को बराबर देखरेख करने के लिए कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है परिजनों ने 108 एंबुलेंस की खूब सराहना की।