गाजीपुर। एक तरफ जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य सफाईकर्मियों के लापरवाही को लेकर सख्त है वहीं दूसरे तरफ कुछ सफाईकर्मी ”तू डाल डाल तो मैं पात पात” का कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें दो सफाईकर्मी ग्राम पंचायत सचिवालय में सोते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सफाईकर्मी खुद बता रहे हैं कि हम लोग सफाईकर्मी है वहीं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल मनिहारी विकास खंड अंतर्गत गुरैनी ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें दो सफाईकर्मी सचिवालय में सोते हुए नजर आ रहे हैं और वायरल वीडियो में खुद ही सफाईकर्मी बता रहे हैं बहरहाल अब देखना यह होगा कि डीपीआरओ अंशूल मौर्य सफाईकर्मियों के सोते हुए वीडियो वायरल वायरल होने के बाद किस तरह की कार्रवाई करते हैं।