गाजीपुर। नंन्दगंज थाना पुलिस द्वारा डेढ किलो ग्राम नाजायज गाँजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सक्रिय पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक अभियुक्त छोटू बिन्द पुत्र वीरेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को समय 21.30 बजे क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 25 हजार रूपये मूल्य का 01 किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्त के उपर आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत बताये गये हैं। बरामड़की के आधार पर उसके विरुद्ध मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के साथ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे शुक्रवार को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सिरगिथा थाना नन्दगंज व आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।