गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप






शादियाबाद। थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता आरती राजभर (22)पत्नी जयहिन्द राजभर ने शुक्रवार को सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाया है। शादी के कुछ दिन बाद ही। पति-पत्नी मे आए दिन तू-तू मै-मै होने लगी थी। जिसके कारण दोनों में अनबन होने पर वह अपने मायके चली गई थी।तब मायके पक्ष के लोगों ने थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।जिसका मामला धारा 156(3) के तहत एक माह पूर्व परामर्श केंद्र गाजीपुर में दोनों पति-पत्नी में समझौते के तहत आरती की विदाई ससुराल मे हुई थी।
मरदह थाना क्षेत्र के पलही बोगना निवासी गुड्डू राजभर ने अपनी पुत्री आरती की शादी 29 मई 2021 को शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव निवासी जयहिंद राजभर पुत्र स्वर्गीय शिवराम राजभर से क थी। मृतका के पति जयहिंद राजभर अपने नाना शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव निवासी श्रीराम राजभर के यहां बचपन से रहता था।और उसकी शादी भी यही से हुई थी। उसके नाना श्रीराम राजभर थाने मे होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं। दोनो पक्षों में दर्जनो बार पंचायत समझौते के बाद भी पति-पत्नी में सहमति नहीं होने पर थाना में मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र दिय गया। जिसका मामला धारा 156 (3 )के तहत एक माह पूर्व परामर्श केंद्र गाज़ीपुर में दोनों पति पत्नि में समझौता करने के बाद पति जयहिंद राजभर, नाना होमगार्ड श्रीराम राजभर, सास गोदावरी देवी, ननद प्रतिभा,आदि के सुपुर्दएगी में ससुराल भेजा था। लेकिन ससुराल में दहेज उत्पीड़न और गृह कलह का मामला थमा नहीं और मृतका आरती राजभर के साथ मारपीट गाली गलौज करते रहे। हाल ही में बुधवार के दिन पति द्वारा मारपीट की गई थी। जिसमें मायके पक्ष के लोगों ने जाकर समझा बुझाकर घर लौटे आए थे। गुरुवार की रात्रि को पति-पत्नी मे फिर तू-तू मै-मै होने के बाद पति जयहिंद राजभर ने अपनी पत्नी आरती को मारा-पीटा गया जिसके कारण वह शुक्रवार की सुबह खिड़की में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता गुड्डू राजभर ने आरोप लगाया है कि सुबह जयहिन्द राजभर ने फोन कर आरती को मार कर सुता देने का समाचार दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की हत्या कर खिड़की में लटका दिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। इस संबंध में शादियाबाााद थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि मायके पक्ष के तहरीर पर पति सहित आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे