गाजीपुर। नोनहरा -कठवामोड मार्ग पर देर रात्रि में सड़क हादसे में अभिषेक कुमार 18वर्ष की मौत हो गयी।मरदह थाना के गोविंदपुर कीरत गांव से बीती रात्रि में प्रकाश मौर्य के लड़के की बारात नोनहरा थाना के अरजानीपुर गांव बारात गयी थी। देर रात्रि में नोनहरा -कटवामोड़ मार्ग पर बारात से तीव्र गति से लौट रही डीजे लदी पिकप के मुडेरा गांव के पास सड़क से उतर कर खाई में पलट जाने गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी अभिषेक कुमार उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। पिकप पर अन्य सवार गांव निवासी दर्जन भर युवक भी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलो की चीख पुकार सुनकर पहुँचे लोगो ने सभी को उपचार हेतु विभिन्न स्थानों पर भेजवाया गया है। दुर्घटना में मृत अभिषेक अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था उसके मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। परिवार के लोगो के रोने बिलखने से गांव में मातम छाया हुआ है।ग्रामीणों के अनुसार पिकप चालक नशे में था। चालक तीव्र गति से पिकप चला रहा था जिससे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हुआ