गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: सपा नेता के हत्या में शामिल विशाल के घर हुई कुर्की की कार्रवाई




नन्दगंज । स्थानीय पुलिस ने रविवार को सिहोरी गांव में अमलदारी यादव की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी विशाल पासी के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी ।
उल्लेखनीय है कि सिहोरी गांव निवासी विशाल पासी अतरसुआ गांव निवासी अमलदारी यादव की हत्या में नामजद मुख्य आरोपी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसके घर पर 82 की कार्यवाही करने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नही होने पर न्यायलय से आदेश लेकर पुलिस ने रविवार को उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर में फोरलेन हाइवे के बंधवा कुसम्हीकलां गांव के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वाराइ अतरसुआ गांव निवासी सपा नेता अमलधारी यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मृतक के बड़े भाई राम नगीना यादव ने थाना में 4 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । जिसमे विशाल पासी को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

पुलिस ने 12 फरवरी को एक महिला सहित तीन लोगों पकज सिंह उर्फ राजू पुत्र सभाजीत सिंह निवासी पाम शौटना थाना भुडकुड़ा , अमरजीत पासी पुत्र स्व० महेन्द्र पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज , विमली देवी पत्नी विशाल पासी निवासी सिहोरी थाना नन्दगंज को उनके पास से एक  देशी तमंचा 12 बोर .3  जिन्दा कारतूस तथा-एक  देशी तमन्चा 315 बोर 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । अमलदारी यादव हत्या में मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहा था। उसके घर पर 81 व 82 की कार्यवाही करने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नही हो रहा था। उसके हाजिर न होने पर रविवार को उसके घर की जबरदस्त कुर्की की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे