गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: परिवार परामर्श केंद्र में सात परिवारों की विदाई हुई




गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुल14 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।
इनमें नीलम देवी पत्नी इंद्रजीत कुमार निवासी प्रतापुर थाना करंडा की शिकायत थी कि उसके पति उसके ऊपर हमेशा शंका करते रहते हैं जिसके कारण दोनों लोगों के बीच में मनमुटाव पैदा हो रहा था इस पर दोनों पक्षों को समझा करविदाई करवाई गई दीपा कुमारी पत्नी जयप्रकाश निषाद निवासी सीताराम सदर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति मायके  से हमेशा दहेज की मांग करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई निशा देवी पत्नी रोशन कुमार निवासी गुरैनी थाना धानापुर जनपद चंदौली की शिकायत थी कि उसके सास ससुर हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति और सास ससुर को समझाकर विदाई करवाई गई चांदनी देवी पत्नी रोहित गौड़ निवासी खिदीरपुरथाना करंडा की शिकायत थी कि उसके पति उसके साथ हमेशा गाली गलौज करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई पूजा वर्मा पत्नी रवि वर्मा निवासी मलेठी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज के लिए उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई सुमन पत्नी दिनेश कुमार निवासी सोनहरिया थाना करंडा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके साथ शादी के बाद कुछ समय तक अच्छा व्यवहार किये लेकिन बाद में पड़ोसी के कहने पर उसके साथ मारपीट करने लगे इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई रेनूदेवी पत्नी अजीत कुमार निवासी बसेनिया थाना भांवरकोल गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसे दूसरी शादी करने के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई कुशलता के बाद दो पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए तीन पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे जिसके कारण उसके निस्तारण हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई दो पारिवारिक विवाद को विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए बंद  कर दिया गया इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्रा वीरेंद्र नाथ राम सरिता गुप्ता सोनिया सिंह महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उप निरीक्षक शशी धर मिश्रा महिला  मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला  आरक्षी रोली सिंह महिला आरक्षी रागिनी चौबे आरक्षी शिव शंकर यादव  प्रांतीय रक्षक दल कमला आदि लोग प्रमुख थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे