गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की सहभागिता जरूरी – एसडीएम





भांवरकोल। लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी मे उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने ग्राम पंचायत शेरपुर खुर्द के प्राथमिक कन्या विद्यालय एवं वीरपुर में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 जून को जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतू ग्रामीणों को प्रेरित किया। कहा कि लोकसभा निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में विशेष रूप से महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्रधानगण एवं पंचायत सचिव गर्मी के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों के पोलिंग बूथों पर शीतल पेयजल, पर्याप्त छाया आदि व्यवस्थाओं में अपना सक्रिय सहयोग अवश्य करें। इसी प्रकार बी एल ओ द्वारा बांटी जाने वाली मतदाता पर्ची शत प्रतिशत बटवाने में महत्त्वपूर्ण सहयोग देते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी वोटरों के पास समय से मतदाता पर्ची अवश्य पहुंच जाय। उन्होंने कहा कि अभी भी जिन पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नाम छूट गया हो उनका नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु शिक्षा विभाग एवं पंचायत सचिव भी अपने स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करवाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। अतः सभी ग्रामीणों की सहभागिता एवं सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा चुनाव में निष्पक्षता पूर्वक अधिक से अधिक वोट करवाने का प्रयास करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्य करे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामसभाओं में युवाओं की टोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक कराया जाय। पोलिंग बूथों पर अच्छी से अच्छी व्यवस्था कराई जाय। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन के प्रभावित हुए बिना अपना मतदान करें। यदि वोट के लिए कोई जोर जबरदस्ती करता है तो आप बेहिचक पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले कत्तई भी गलतफहमी नहीं पाले, समय रहते पुलिस पुरी सख्ती से निपटेगी। चुनाव के दौरान सभी संवेदनशील एवं कि़टिकल बूथों पर पुलिस फोर्स के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। कहा कि ऐसी व्यवस्था रहेगी की परिंदा भी पैर नहीं मार पाएगा। ‌इस मौके पर बीडीओ रामकृपाल यादव, तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, सीईओ दीनानाथ साहनी, सीडीपीओ एजाज अहमद, प्रधान प्रतिनिधी जयानंन्द राय, सचिव सूर्यभान राय, हेमनाथ राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे