गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जमानियां पुलिस ने धारा 304 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को यह कामयाबी जमानियां रेलवे स्टेशन के पास से सोमवार समय करीब 10.50 बजे मिली। पुलिस ने धारा 304 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजय नारायण पाठक पुत्र स्व. हरिद्वार पाठक तथा सुशील पाठक पुत्र विजय नारायण पाठक निवासी ग्राम मदनपुरा रेलवे स्टेशन थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्या, आरक्षी पवन यादव व अतुल मिश्रा थाना जमानिया गाजीपुर शामिल रहे।