गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: दस किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार






गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह पुलिस बल व स्वाट सर्विलांस टीम के द्वारा 1 मई को मुखबीरी सूचना के आधार पर उदन्ती नदी पुल बहरियाबाद गाजीपुर के पास से एक बिना नम्बर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को मोटर साईकिल की पिछली सीट पर बोरी में बांधकर 10 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा ले जाते समय गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में अभियुक्त सुनील यादव पुत्र शामू यादव निवासी गहनी (फौलादपुर) थाना बहरियाबाद द्वारा बताया गया कि वह भारी मात्रा मे गांजा ले जाते समय पूर्व में जनपद आजमगढ़ से जेल जा चुका है. जिसके कारण आर्थिक तंगी बदहाली होने पर पुन: गांजे के व्यवसाय मे लगकर असम, उड़ीसा से कम दामों में गांजा लाकर अपने यहाँ के चट्टी चौराहों के फुटकर दुकानदारों को ऊंचे दामों में बेचकर अपने नुकसान की भरपाई मे लगा था, पुलिस व मुखबीरी सूचना से बचने के लिए अपने मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट UP61V1109 को निकालकर बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल से गांजा ले जा रहा था, कि फिर से बहरियाबाद पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 42/2024 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे