गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला के मुबारकपुर घाट पर गहमर रामपुर से परवल की तोड़ाई कर लौट रहे मजदूर समय लगभग बारह बजे गंगा नदी में डूबने से प्रियांशु कुमारी (17) पुत्री जय राम चौधरी की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई और रेखा चौधरी (16) पुत्री मुन्ना चौधरी की डूबने से गंभीर हालात में उसे उपचार के लिए मोहम्मदाबाद लेकर गया कल नाव पर लगभग 10 लोग जिसमें सात महिलाएं सवार होकर उसे पर से इस पर मुबारकपुर शेरपुर में वापस आ रही थी प्रियांशु कुमारी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया रेखा कुमारी की हालात गंभीर है मौके पर थाना अध्यक्ष भांवरकोल प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे।