गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: अज्ञात कारण से गोडउर गाँव राजभर बस्ती में 18 झोपड़ी जलकर हुई खाक




  करीमुद्दीनपुर। अज्ञात कारणों से लगी आग से गोंड़उर गाँव की राजभर बस्ती 18 रिहायशी झोपड़ी उसमे रखा गृहस्थी का सारा सामान बाइक व पशु झुलस गए ।आग को बुझाने में सुदामा पटेल और सुंदर पटेल  काशी राजभर बुरी तरह झुलस गए वही रिंकू राजभर को गंभीर चोट आयी जिनका इलाज के लिए गोंड़उर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय जे लिए रेफर कर दिया गया।अगलगी की घटना से  9 परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।सूचना पर नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय ,लेखपाल रंजन शाह ,सीओ अतर सिंह थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।ज्ञात हो कि शाम साढ़े तीन बजे अचानक सुदामा राजभर की रिहायशी झोपड़ी में अचानक धधक उठी और अगल बगल के सभी झोपड़ियो को अपने चपेट में ले लिया जिसमे सुदामा पटेल की दो रिहायशी झोपड़ी उसमे गृहस्थी का सारा सामान एक बाइक एक गाय और एक भैंस झुलस कर रख हो गयी,गामा राजभर की दो रिहायशी झोपड़ी व गृहस्थी का सारा सामान,धीरज राजभर की चार रिहायशी झोपड़ी उसमे रखा सामान नकदी,रोहित राजभर की दो रिहायशी झोपड़ी,एक गाय व उसमे रखा गृहस्थी का सारा समान ,प्रभु राजभर की दो रिहायशी झोपड़ी व गृहस्थी का सारा सामान ,रामबली राजभर की दो रिहायशी झोपड़ी व गृहस्थी का सारा सामान,सत्येंद्र राजभर,हरेंद्र राजभर व मुनारिक राजभर की एक एक एक रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गयी इस घटना पर भाजपा नेता शशांक राय और राजेश मिश्रा ने अथक हां प्रयासों से प्रशासन को अवगत कराकर उचित मुआजा देने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे