गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: यह जुर्रत! मैजिक चालक से मार पीट करके बदमाशों ने लूटा पच्चीस हजार




गाजीपुर। टाटा मैजिक पर लदे सामान को उतारकर खाली गाड़ी लेकर आ रहे युवक को शराब के नशे में धुत बदमाशों ने मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद 25 हजार रुपयों को लूट लिया और फरार हो गये। इसकी जानकारी होने के बाद सुहवल थाना पुलिस में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को लेकर थाने आई। जहां उससे पूछताछ करने के बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद व कुुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


वारदात पर एक नजर

शहर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदास पुरा उर्फ मारकीनगंज मुहल्ला निवासी अजय कुशवाहा के अनुसार वह शुक्रवार को अपनी मैजिक में भाड़े पर सामान लादकर उसे ढढ़नी ले गया था। वहां से वह सामान उतारकर खाली गाड़ी लेकर सुहवल-रमवल मार्ग से आ रहा था। इस दौरान सुहवल बाजार के समीप स्थित शराब के ठेके के पास अकारण ही कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने उसे मारने-पीटने के बाद उसके पास मौजूद 25 हजार रुपयों को लूट लिया और फरार हो गये।

एक नामजद व चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

वादी मुकदमा के अनुसार घटना के बाद उसने अगल-बगल गांव के रहने वाले अपने कुछ परिचित लोगों को मौके बुलाया। उन लोगों ने घटना में शामिल एक युवक एक युवक की पहचान की। लोगों ने उसकी पहचान नितिश यादव पुत्र कूबर यादव निवासी सुहवल के रुप में की। अन्य चार बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई। बदमाशों के अपाचे बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी वादी ने पुलिस को बताया। तहरीर के आधा पर पुलिस ने भादंवि की धारा 147, 323, 504, 395 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वारदात से फैली सनसनी

सरेशाम हुई लूट की घ्घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कफी मनबढ़ किस्म के है। आये दिन लड़ाई-झगड़ा करना और लोगों के साथ अभद्रता करना उनकी फितरत में है।


वर्जन

घटना के बाद वादी थाने में आया। उसने घटनाक्रम से मुझे अवगत कराया। सहयोगी पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर मैंने घटना की जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। ऐसी स्थिति में वादी की तहरीर के आधार पर एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है। राजेश कुमार – एसओ सुहवल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे