गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: पुलिस का आवश्यक संदेश- जानकार बनें, सुरक्षित रहें



गाजीपुर। आजकल कॉल करके, मैसेज भेज कर और अब तो automated/pre – recorded call से धोखाधड़ी हो रही है। भेजे गए मैसेज में किसी भी प्रकार का नंबर या लिंक प्रेस करने से बचें। किसी भी परिस्थिति में किसी अनजान के कहने पर कोई app download नहीं करें। अनजान लोगों के द्वारा फेडेक्स कोरियर, ED, CBI, RBI, DoT, Court या पुलिस का नाम ले कर कॉल करने वालों के किसी दबाव या धमकी के कारण कोई जानकारी साझा नहीं करें। कॉल करने वाले की DP में पुलिस वर्दी, उनके द्वारा अपने फर्जी आईडी कार्ड्स के झांसे में न आएं। ये केवल धोखा है जिससे आप जानकार और सतर्क रह कर ही बच सकते हैं। किसी सर्विस सेंटर के नंबर के लिए कभी भी गूगल से नंबर नहीं खोजें बल्कि उस कंपनी की वेबसाइट पर जा कर कस्टमर केयर नंबर निकाल  कर सर्विस संबंधी शिकायत दर्ज कराएं। धोखा होने पर बिना समय गंवाए 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं जिससे आपका धोखे से ठगा गया पैसा होल्ड किया जा सके। इसमें कत्तई विलम्ब नहीं करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे