गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: महाराणा प्रताप की मूर्ति के अपमान पर आक्रोशित क्षत्रिय समाज




क्षत्रिय महापुरुषों का अपमान बंद करे सपाई – राजकुमार सिंह



गाजीपुर। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के मनबढ़ अराजक कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के मूर्ति का अपमान एवं अनादर करने पर देशभर के क्षत्रियों में आक्रोश व्याप्त है। क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के रोड शो के बाद दर्जनों सपाई सदर तहसील स्थित भारतीय इतिहास के अमर नायक महाराणा प्रताप के विशालकाय मूर्ति पर चढ़ गए। सपा के गुंडों ने न केवल महाराणा के मूर्ति पर पैर रखा बल्कि उनके विश्वविख्यात भाले में समाजवादी पार्टी का झंडा टांग दिया। सैकडों की संख्या में महाराणा की मूर्ति के पास पहुचे सपाइयों ने क्षत्रिय समुदाय के भावनाओं को आहत किया है। देश के सभी महापुरुष हमारे गौरवशाली इतिहास के अमूल्य धरोहर है जिन्हें हर वर्ग जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों को सम्मान देना चाहिए। महाराणा के इस सार्वजनिक अपमान के विरोध में क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए सभी गुंडों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करती है। इन सपाई अराजक तत्वों को सबक सिखाने के लिए क्षत्रिय समाज जिला मुख्यालय पर अखिलेश यादव के पुतले को अपमानित कर फूंकने का काम करेगा। राजकुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक रूप से हासिये पर जा रही समाजवादी पार्टी इस प्रकार के समाज विरोधी कार्यों से खुद को चुनाव जीतने का ख्याब देख रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कुकृत्य पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर अरुण सिंह,आलोक सिंह अमित सिंह,अमरनाथ सिंह विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे