Ghazipur news: गाजीपुर लोकसभा सीट पर डॉक्टर सिंहासन सिंह यादव को चुनाव लड़ाएगी: राष्ट्रीय पूर्वांचल विकास पार्टी
गाज़ीपुर/ भावरकोल। अतिप्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर भांवरकोल मे शनिवार को विधिवत पूजन अर्चन के साथ नव-निर्मित राष्ट्रीय पूर्वांचल विकास पार्टी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर पार्टी के संरक्षक डॉ. विजयनाराण तिवारी ने कहा कि आम मतदाताओं के तटस्थ स्वविवेक से किए मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।और यही बात हमारे पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर आमलोगों को समझाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी लोकतंत्र की मजबूती वहां के आम मतदाताओं पर निर्भर करती है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश राय ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के तौर पर डॉ. सिंहासन सिंह यादव को लडाने की घोषणा करते हुए, कहा कि संसद भवन मे भ्रस्ट लोगों को जाने से रोकने का पार्टी की ओर से यह छोटे सा प्रयास है जो समय के साथ इसे और बढाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक देश का संसद भवन भ्रस्ट नेताओ से मुक्त नहा होगा तब तक एक स्वस्थ लोकतंत्र का सपना पूरा नही हो सकता।आज की तारीख मे नेक नीयति वालों की संख्या अंगुली पर गीने जा सकते है। हमारी संसद भ्रष्टाचारियो का अखाड़ा बन कर रह गई है और इसी को दूर करने का कर्मवीर/ईमानदार डा सिंहासन सिंह यादव के रुप उसमें प्रवेश कराने प्रयास का शुरुआत भर है। मतदाता जागरूकता बैठक मे नागेंद्र राय, लोरिक यादव, शिवमुनी राय, विस्मिला खां,धर्मेन्द्र राय, रामजन्म कुशवाहा, बैजनाथ यादव, राजनारायण तिवारी, रामविलास पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।