गाजीपुर। अवैध असलहा संग अपना फोटो वायरल करना मनबढ़ युवक को भारी पड़ गया। दिलदारनगर थाना पुलिस ने उसे असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर की टीम ने क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा मोड़ के पास से अभियुक्त अफजल शाह उर्फ छोटू पुत्र जौहर शाह उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक नाजायज देशी तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस .बरामद किया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना दिलदारनगर में आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया| गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, आरक्षी दीपक कसौधन व अमित कुमार थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।