गाजीपुर न्यूज़
Ghazipur news: एसडीएम ने चुनाव के नामांकन का हवाला देकर परशुराम जयंती का परिमशन किया निरस्त
गाजीपुर। शहर के लंका मैदान में दस मई को हवन पूजन करके परशुराम जयंती मनाया जाना था। बड़े हर्षोल्लास के साथ लोग सोशल मीडिया पर परशुराम जयंती में शामिल होने के लिए आग्रह कर रहे थे कि अब एक नया मोड़ सामने आ गया है।
एसडीएम सदर ने बीते दो मई को परमिशन देने के बाद भी आठ मई को चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन ठहराव और सभा का हवाला देकर दिये गये परमिशन को निरस्त कर दिया।
ब्राह्मण जनसेवा मंच के संयोजक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने ब्राह्मण समाज के लोगों से आग्रह किया कि दस मई को परशुराम जन्मोत्सव को घर पर ही हवन पूजन करके मनायें।