गाजीपुर। शिक्षा विभाग की करतूत को लेकर करंडा क्षेत्र एक बार फिर से चर्चा में है। यहां तैनात बीईओ रविन्द्र सिंह का एक स्थानीय पत्रकार से अभद्र भाषा में बात करते हुए ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त ऑडियो में बीईओ की बदजुबानी और एक पत्रकार के साथ बदसलूकी को सुनकर हर कोई हैरान हैं। इस संदर्भ में बीएसए हेमंत राव ने वायरल आडियो को सुनकर बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। सोशल मीडिया पर 3 मिनट 29 सेकेंड के यह वायरल ऑडियो खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित पूरे विभाग की खूब किरकीरी करा रहा है। बता दें कि एक पत्रकार द्वारा करण्डा क्षेत्र में शिक्षा के संदर्भ में विभागीय भ्रष्टाचार को लेकर बीते दिनों बीईओ के साथ तीखी बहस हुई। उसी दौरान बीईओ ने पत्रकार के लिए बेहद अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वायरल ऑडियो में बीईओ द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यह आडियो शिक्षा मंत्री को भी भेज दोगे तब भी मेरा कुछ नहीं होने वाला है। इस बीच खबर यह भी है कि वायरल ऑडियो बीएसए, सीडीओ सहित जिलाधिकारी तक पहुँच गया है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व करण्डा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर के हेडमास्टर शिवाजी पर ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिन्हा ने शराब पीकर विद्यालय आने और नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह को जाँच की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसी मामले में उक्त पत्रकार ने जाँच की प्रगति जानने के लिए बीईओ से मिलने पहुँचा था। इस बीच ग्राम प्रधान ने भी बीईओ पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं उक्त पत्रकार ने भी बीईओ द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की पोल खोलने का दावा किया है। इस नए प्रकरण को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
वर्जन –
वायरल आडियो को मेरे द्वारा सुना गया है। बीईओ करंडा रविन्द्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है, सोमवार को स्पष्टीकरण मिल जाएगा तदोपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी – हेमंत राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर