गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज



गाजीपुर। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद गाजीपुर में भाग संख्या 85 प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन मध्य छोर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में लालचन्द्र यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बक्शूपुर की ड्यूटी लगयी गयी थी, जिन्हे पूर्व में घर-घर जाकर फार्म 6,7,8 प्राप्त करने हेतु कई बार सुपरवाईजर द्वारा निर्देशित किया गया था, परन्तु बार-बार पत्र/ मौखिक चेतावनी देने के बाद भी बर्तमान समय में बी0एल0ओ0 लालचन्द्र यादव अपने आवंटित बूथ से सम्बन्धित निर्वाचन कार्य नही किया गया,जिस पर विवेकानन्द्र सिंह नायब तहसीलदार /AERO विधान सभा 373 जखनियाँ द्वारा दिनांक 11.05.2024 को थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर में तहरीर प्रस्तुत कर बी0एल0ओ0 लालचन्द्र यादव के विरुद्ध मु0अ0सं0 196/2024 धारा 134 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे