गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में दर्ज दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत मुकदमा 62/24 में दिनांक 10 मई को दुल्लहपुर के चौहान मार्केट में मकान कब्जे को लेकर महिला व उसके परिजनों को बुरी तरह से मारने पिटने व छेडखानी करने वाले वांछित अभियुक्त सुबाष यादव पुत्र श्री यादव व श्री यादव पुत्र स्व. दासा यादव निवासीगण ग्राम सुल्तानपुर थाना दुल्लहपर जनपद गाजीपुर को कस्बा दुल्लहपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यज्ञ नारायण यादव तथा मुख्य आरक्षी संतोष पाण्डेय शामिल रहे।