गाजीपुर। कैट की परीक्षा में कृतिका राय ने 96 प्रतिशत पाकर जिले का नाम रोशन किया है।
गोंडी ग्राम निवासी विमलेश राय की बेटी कृतिका राय ने कैट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
कृतिका को देश के चार आईआआईएम ( भारतीय प्रबंधन संस्थान) से एडमिशन के लिए काल आया था। जिसमें कृतका का बोधगया स्थित आईआईएम में एडमिशन हुआ।