पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
गाजीपुर। एसपी साहब! महिलाओं के साथ मारपीट के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। एक पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल नंन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अगस्ता सलामतपुर निवासिनी मैना देवी पत्नी रामाधार ने पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा को प्रार्थना देते हुए बताया कि बीते 23 जुलाई को मेरे सास की तेरही कार्यक्रम चल रहा था। गांव के लोग व सगे संबंधी व रिश्तेदार भोजन कर रहे थे कि इसी बीच सलामतपुर के प्रधान पति सुनील कुमार दारू पीकर मेरे दरवाजे आकर मेरे पति से कहने लगे कि मैं और मेरे गोल के लोग तुम्हारे तेरहवीं में भोजन नहीं करेंगे। क्योंकि तुम लोग प्रधानी के चुनाव में वोट नहीं दिये थे। उन्होंने बताया कि मेरे पति द्वारा कहा गया कि ठीक है भोजन नहीं करना है तो घर जाईए फिर क्या था प्रधान पति ने ललकारते हुए तेरहवीं बंद कराने लगे। इतना कहते ही प्रधान पति के गोल के लोग कुर्सी, मेज, चारपाई तोड़ने लगें।
मेरे और मेरे पति द्वारा मना करने पर लोग लात घुसो से मारने लगे। उन्होंने प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ देर बाद फिर प्रधान पति चाकू,भाला, गड़ासा आदि धारदार हथियारों से लैस होकर मेरे घर में आक्रमण कर दिया। मेरे और मेरे पति को बुरी तरह लोगों ने मारा पीटा।
वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।