गाजीपुर। रवि इंफ्रा बिल्ड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (कंस्ट्रक्शन का फोरलेन हाईवे गाजीपुर से बलिया यूपी- बिहार ( ग्रीन फील्ड) NH 31 पैकेज 1 (हरिदायापुर KM 0.00 से शाहपुर KM 42.500 EPC मोड उत्तर प्रदेश) के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम (एक पेड़ मां के नाम) CH 2+250 पर कराया गया । जिसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया PIU आजमगढ़ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदरणीय श्री श्रीप्रकाश पाठक सर , व मैनेजर (T) आदरणीय श्री नरेंद्र जी , रवि इंफ्रा कंपनी के डायरेक्टर आदरणीय श्री दिलीप सिंह राव सर , एव श्री अभिषेक सिंह राव सर , जनरल मैनेजर आदरणीय श्री महेंद्र कुमार नगर सर , प्रोजेक्ट मैनेजर (एच) आदरणीय श्री कपीश्वर राम त्रिपाठी सर, प्रशासनिक एवं मानव संसाधन विभाग के आदरणीय श्री नवीन चंद्र राय, ऋतुराज सिंह, अर्जुन कुमार, जयशंकर ओझा एवं कंपनी के सम्मानित कर्मचारी मौजूद थे ।