गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur news: सीएचसी प्रभारी ने फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खाकर अभियान का किया शुभारंभ





10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा यह अभियान




गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के चिकित्सा प्रभारी अवधेश कुमार राव ने अपने स्टाफों के साथ फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि हाथीपांव के नाम से पहचाने जाने वाला फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से खुद को, परिवार को और समाज को बचाने के लिए दवा का सेवन बेहद जरूरी है। यह दवा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान 10 अगस्त से 2 सितम्बर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर खिलाएगी। इस टीम को अलग अलग ब्लॉक पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें यह संदेश देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि लोगों को समझाएं कि लगातार पांच साल तक साल में एक बार अगर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया जाए तो इस बीमारी से पूरे समाज को मुक्ति मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि इस समय दवा का सेवन कराने वाली आशा कार्यकर्ता और एक पुरूष स्वयंसेवक की टीम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से यह तथ्य सामने आया है दवा न खाने वाले लोगों में से लोग यह कहकर दवा का सेवन नहीं करते हैं कि उन्हें जब बीमारी है ही नहीं, तो दवा क्यों खाएं। टीम को सिखाया जा रहा है कि ऐसे लोगों को संदेश दें कि एक बार दवा खा लेने के बाद वर्ष भर के अवयस्क कृमि मर जाते हैं। जब लगातार पांच साल तक दवा खाई जाती है तो हर साल इन अवयस्क कृमि का सफाया तो होता ही है, साथ में वयस्क कृमि भी समाप्त हो जाते हैं। इस तरह से दवा का सेवन करने वाला व्यक्ति फाइलेरिया से बच जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे