सैदपुर :: अपने एक दिवसीय दौरे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सैदपुर नगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि सोनकर के आवास पहुचे। अपने नेता को पाकर शशि सोनकर के परिजन निहाल हो गए। माता प्रसाद ने आत्मीय ढंग से सभी पारिवारिक सदस्यों से मिले और सपा के मजबूती पर कार्य करने को प्रेरित किया। माता प्रसाद ने गाजीपुर को समाजवादियों की उपजाऊ धरती कहते हुए यहां के जुझारू और कर्मठ समाजवादी नेताओं की जमकर तारीफ की। सैदपुर प्रवास के दौरान जिले के विधायक द्वय ओमप्रकाश सिंह और जय किशन शाहू भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने जनपद और सैदपुर नगर के अन्य वरिष्ठ समाजवादी नेताओं के परिचय नेता प्रतिपक्ष से कराया। सैदपुर के बाद माता प्रसाद बभनौली गांव के शिक्षाविद मकसूदन पांडेय के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने उनके आवास पहुचे। जहां मकसूदन पांडेय के पुत्र और सपा नेता शमशेर पांडेय ने सभी आगंतुक नेताओं का स्वागत सम्मान किया। अपनी यात्रा के क्रम में वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर इशोपुर स्थित रामकरन दादा स्मृति स्थल पर स्व रामकरन यादव दादा के आमद कद मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माता प्रसाद ने आगामी चुनाव में समाजवादी को अपार जन समर्थन जुटाने के लिए लोगों के बुनियादी समस्याओं और जरूरतों के लिए उनके साथ जुड़ने का आहवाहन किया।