गाजीपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र मनिहारी में राज्य पुरस्कार 2023 से पुरस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय कटघरा की अध्यापिका श्रीमती अर्चिता सिंह का सम्मान समारोह जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी जी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव जी के बाद ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी श्री हेमवंत कुमार जी के द्वारा स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।समारोह में सैकड़ों शिक्षको के मध्य अर्चिता सिंह ने कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चो के लिए किए गए कार्यों की परिणीति उनकी सफलता के रूप में सामने आता है कोई भी बच्चा कमजोर नहीं होता बस जरूरत है शिक्षक द्वारा बच्चे रूपी कैनवास पर उचित रंगो के भरे जाने की।खंड शिक्षा अधिकारी जी ने कहा की विद्यालय व ब्लॉक का सम्मान वृद्धि हुआ है सभी को अर्चिता का अनुकरण करना चाहिए।श्री अनिल कुशवाहा जी ने कहा की इन्होंने जनपद का मान बढ़ाया है।इस अवसर पर श्री रामप्रवेश सिंह जी,श्री ओमप्रकाश जी,श्री राम अवध जी,श्री अजीत कुमार जी,श्री इस्लाम जी,श्रीमती कविता तिवारी जी,श्री मनोज चौरसिया जी,श्री गोविंद चौहान जी,श्री हरेंद्र चौहान जी,श्री राणा जय सिंह जी व सैकड़ों शिक्षक,शिक्षिकाए उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री पुनीत कांत त्रिपाठी जी ने किया।