गाजीपुर। बीजेपी सदस्यता पर्व अभियान के तहत सैदपुर विधानसभा के मुतुर्जीपुर गांव में बूथ संख्या 157 पर सैकड़ो लोगों को सुभाष चौहान वरिष्ठ नेता भाजपा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया सैकड़ो से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन मोबाइल से फॉर्म भरकर सदस्यता ली कुछ लोगों ने मिस कॉल करके बीजेपी का सदस्यता लिया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रमाशंकर चौहान सत्यनारायण चौहान रामायण चौहान श्याम लाल चौहान भूतली चौहान राजनाथ चौहान राम अवध चौहान अमरनाथ चौहान तेतरी देवी रामवती देवी दशमी देवी रामबचन चौहान बुझारत चौहान सूरज चौहान रमेश राजभर अमरनाथ राजभर वीरेंद्र राजभर कार्यक्रम में पिछड़े समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।