समर्थको और समाज के लोगो के द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
गाजीपुर:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समाज मे खुशी की लहर है कार्यकर्ताओ व समाज के गणमान्य लोगो ने गाजीपुर पहुँचने पर सुजीत कुमार यादव का भव्य स्वागत अभिनंदन किया । जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने बताया की गैर राजनीतिक यादव महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया हूँ जो किसी पार्टी को समर्पित नही है क्योंकि यह संगठन गैर राजनीतिक है और यादव महासभा में सभी पार्टी के सदस्य पदाधिकारी है पिछले दो वर्षों में मेरे द्वारा कार्य जो किया गया समाज मे एकता भाई चारा का संदेश और समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया गया और साथ मे ही हर एक के सुख दुःख में शामिल होकर साथ दिया हू एवं दोनो कुरी में रोटी -बेटी का नाता व तेरही – दहेज , नशा मुक्त समाज को बनाने के लिए प्रयास मेरा मुख्य एजेंडा है मुझे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , गाजीपुर का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मैं अपने समाज के प्रति कर्तव्यों का भलि भांति निर्वहन करूंगा। इस मौके पर यादव महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व प्रधान संघ के अध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी के गुरु माननीय श्री उदय प्रताप यादव जी राष्ट्रीय संरक्षक एवं प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री अरुण सिंह यादव जी का आभार धन्यवाद करता हुए बताते हैं की सुजीत कुमार यादव जैसे ईमानदार तेज तर्राक नेता को गाजीपुर के यादव समाज के नेतृत्व कर्ता के रूप में बागडोर देकर समाज को मजबूत करने का कार्य किया है उन्होने बताया कि जल्द ही गाजीपुर में यादव महासभा के द्वारा समाज का धर्मशाला बनाने की योजना बन गयी है जो समाज को समर्पित होगी इस अवसर पर यादव महासभा के प्रदेश महासचिव व प्रधान रमेश सिंह यादव , जिलाध्यक्ष महिला यादव महासभा श्रीमती चँदा यादव , जिला प्रवक्ता सुभाष यादव व संग्राम यादव , ब्लॉक अध्यक्ष राम अवध यादव , देवेश यादव मोती यादव , संजय यादव महेन्द्र यादव व महासचिव धर्मवीर यादव जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगो ने समर्थन एवं स्वागत किया.