सैदपुर तहसील में तेज तर्रार एसडीएम की फरियादी करते रहे तारीफ
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कई एसडीएम को इधर से उधर कर दिया है। इसी क्रम में जिले के तेज तर्रार एसडीएम रविश गुप्ता को जखनियां तहसील की कमान सौंपा गया है।
इससे पहले एसडीएम रवीश गुप्ता सैदपुर तहसील की कमान संभाल रहे थे। कुछ दिनों पूर्व इनके कार्यालय में आये फरियादी इनकी खूब प्रशंसा कर रहे थे। फरियादी यह भी कहते रहे कि एसडीएम साहब किसी मामले को बहुत गंभीरता से सुनते हैं,और हम लोगों को नहीं लगता कि किसी बड़े अधिकारी से बात कर रहे हैं।
एसडीएम रविश गुप्ता का कहना है कि मेरी जिले में पहली तैनाती सैदपुर तहसील में और उसके बाद जखनियां तहसील की कमान सौंपा गया है। मेरी प्राथमिकता जनसुनवाई में फरियादी को गंभीरता से सुनना व निस्तारण करना तथा पांच वर्ष से अधिक लंबित फाईलों का निस्तारण करना है।