गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: हमारा निशाना बदमाशों से ज्यादा अच्छा’… गाजीपुर SP का अपराधियों को अल्टीमेटम, पोस्ट वायरल



गाजीपुर। पूरे प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है जिसमें इन दिनों अपराधियों का एनकाउंटर भी जारी है. गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर में भी लगातार हाफ एनकाउंटर के बाद एक फूल एनकाउंटर पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज रजा की टीम ने किया है. एनकाउंटर की इस घटना के बाद 15 सितंबर को किया गया एक्स पर एक पोस्ट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है जिसमें इन दिनों अपराधियों का एनकाउंटर भी जारी है. गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर में भी लगातार हाफ एनकाउंटर के बाद एक फूल एनकाउंटर पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज रजा की टीम ने किया है. एनकाउंटर की इस घटना के बाद 15 सितंबर को किया गया एक्स पर एक पोस्ट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारा निशाना ज्यादा अच्छा हैं इन बदमाशों से।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा का एक्स पर पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हालांकि यह पोस्ट 15 सितंबर का है लेकिन पिछले दिनों आरपीएफ जवानों की हत्या मामले में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद से लगातार चर्चाओं में शामिल हो गया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है.

एक्स एप पर किया था पोस्ट-


बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को गाजीपुर पुलिस ने अपने एक्स ऐप पर मुठभेड़ के दौरान 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का पोस्ट किया था. इसी पोस्ट को रिट्वीट करते हुए पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने अपराधियों को अपने खास अंदाज में चेतावनी दी थी. यह पोस्ट उस वक्त वायरल हो गया जब कुछ दिन बाद एक लाख का इनामी बदमाश भी मुठभेड़ में ढेर हुआ. गाजीपुर पुलिस के इस एक्स पर पोस्ट को रीशेयर करते हुए एसपी डॉ. ईरज राजा ने लिखा, “भय फैलाने के लिए फायरिंग करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल. हमारा निशाना ज्यादा अच्छा हैं इन बदमाशों से. बदमाश सावधानी बरतें. Well done SWAT team, PS BHAVARCOL & Karimuddinpur.

कौन हैं डॉक्टर ईरज राजा?


बता दें कि ईरज राजा, आगरा जनपद के रहने वाले हैं. साल 2011 में उन्होंने MBBS की शिक्षा हासिल की और फिर 4 सालों तक बिजनौर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रहे. डॉ. ईरज 2017 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. डॉक्टर का पेशा जब उन्हें रास नहीं आया तो UPSC का एग्जाम क्लियर किया. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग लखनऊ में मिली. इसके बाद भी 4 महीने मेरठ में ASP रहें. फिर गाजियाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 24 महीने एसपी का कार्यभार भी संभाला. 2 सालों की सेवा के दौरान करीब 150 हाफ एनकाउंटर कर अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है. वहीं जनवरी 2023 में बुंदेलखंड के जालौन जिले का चार्ज मिला. यहां पर भी हाफ एनकाउंटर की हाफ सेंचुरी बनाई. जालौन से उनका स्थानांतरण कुछ महीने पहले गाजीपुर कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे