श्रद्धालुओं ने आश्रम के सचिव राजेश चौबे का किया तारीफ
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित त्रिकालदर्शी अंतर्यामी शिवपूजन बाबा के आश्रम पर रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे। बिहार सहित चंदौली से आये श्रद्धालुओ ने बाबा शिवपूजन बाबा का दर्शन कर आशिर्वाद लिया।
श्रद्धालूओं ने बताया कि कई वर्षों से शिवपूजन बाबा के आश्रम पर आ रहा हूं और जो मन्नत मांगा जाता है वह बाबा के यहां मनोकामना अवश्य पूरा होता है। उन्होंने बताया कि आश्रम के सचिव राजेश चौबे के दिन रात मेहनत और सहयोग से यह भव्य मंदिर बन रहा है,सचिव द्वारा श्रद्धालुओं का काफी मान सम्मान किया जाता है।और कुछ लोग हवा में उड़ाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शिवपूजन बाबा कभी माफ नहीं करेंगे।
दिव्य लोक आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि आप लोग भक्तों से पूछ लीजिए वह खुद बता देंगे वहीं आश्रम की जमीन अपनी नाम करने के सवाल पर उन्होंने दावा के साथ कहा कि जो कह रहा है वह डीएम, एसडीएम से जांच करवा सकता है। जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भीड़ के पीछे कुछ लोग खड़ा होकर अफवाह फैलाकर दंगा और हमारी हत्या कराने चाहते हैं, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गुंडा टैक्स चाहिए नहीं देने पर झूठी अफवाह उड़ाया जा रहा है। यह एक सोची समझी साज़िश है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि यह लोग हमारी कभी भी हत्या करा सकते हैं जिससे मेरा परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है।