रिपोर्ट: रूस्तम अली
गांव के आसपास तक दुर्गा पूजा की धूम, लोग शक्ति की भक्ति में डूबे
गाजीपुर। हर तरफ पूजा पंडालों में विभिन्न मंदिरों की झलक दिख रही है,वही करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा से पूरब हिन्दुस्तान मैरेज हाल के सामने सुआपुर में पंडाल के आस-पास सङको के दोनों किनारों को भी रोशनी से जगमग की गयी है, देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। नवरात्रि के पहले दिन से ही आरती और भक्ति, लोक कलाकारों द्वारा जागरण व निमिया के डाढ़ी मैया झुलेली झुलनवा कि झूली झूली ना…मां दुर्गा की भक्ति के भवसागर में गंगा किनारे गाँव चोचकपुर- सुआपुर डूब गयी है, हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में डूबा है।नवरात्रि की धूम मची हुई है. हर भक्त, शक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है, आरती के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं,शारदीय नवरात्र के मौके पर पूजा समितियों, समूहों की ओर से जगह-जगह पर कलश स्थापित किया गया है,सङको पर मिट्टी के कच्चे ब्रेकर बनाया गया है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर सुख, समृद्धि के लिए माता से आर्शीवाद मांग रहे है।
कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों की संख्या ज्यादा है।
इस समिति के कम उम्र के कार्यकर्ताओं की टीम में
पंकज,पीयुष,आयुष,चंदन, गोलू, अवनीश आदि प्रमुख कार्यकर्ता हैं।