जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रेस वार्ता कर किया दावा
गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष को लेकर खुलासा किया है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मदन यादव के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान जी है और कप्तान जी इसी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष थे। किसी कारणों से उनको संगठन से हटा दिया गया। कुछ प्रदेश में भी यादव महासभा चल रही है। वहीं विधायकी लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे संगठन ने सिर्फ यादव समाज को एकजुट करने का दायित्व दिया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है कि मैं विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत बनूं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोई भी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता नहीं लिया गया है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने दर्जनों ऐसे कार्य किया है जो इतिहास के पन्नों पर लिख दिया गया है। सबसे बड़ा काम हमारे यहां दो कुरी ग्वाल और डढ़होर की है और दोनों कुरियो में रोटी बेटी का नाता हो चुका है। ग्वाल और डढ़होर में दर्जनों शादियां मेरे द्वारा कराई गई है। कभी हाल ही में देवकली ब्लाक प्रमुख सच्चे लाल यादव ने अपने बेटे का शादी रामबचन यादव के बेटी से करके समाज को आईना दिखाने का काम किया है। सड़क खराब के सवाल पर उन्होंने कहा कि गढ्ढे भरने का कार्य शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का होता है इस संबंध में मेरे द्वारा विधायक जी से बात किया जा रहा है और इस प्रकरण को लेकर डीएम से मिलेंगे।