गाजीपुर न्यूज़
Ghazipur: नवागत सीएमओ को “अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज” ने गाज़ीपुर का गौरव,प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित
गाजीपुर। जिले के नवागत सीएमओ डॉ सुनील पाण्डेय को अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक किरण नाई के निर्देश पर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के यूपी हेड अमित उपाध्याय ने “गाजीपुर का गौरव” प्रशंसा पत्र सम्मान से सम्मानित किया। इसी क्रम में नवागत सीएमओ से जिले में चल रहे अवैध रूप से हास्पिल व जिले में पीएचसी, सीएचसी में चिकित्सकों के आभाव के संबंध में अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के यूपी हेड अमित उपाध्याय ने चर्चा की। नवागत सीएमओ ने सारे विषयों पर की गई चर्चा को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित कर कार्यवाही की जाएगी। नवागत सीएमओ ने प्रशंसा पत्र पाकर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज का आभार जताया।