गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur : एक्शन में आये सीएमओ साहब! सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, कमियां देख लगाई फटकार



संवाद सूत्र (सैदपुर)

गाजीपुर। सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण जिले के नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने किया। अस्पताल में पहुंचते ही वो सबसे पहले प्रसव कक्ष में पहुंचे और वहां का जायजा लिया। वहां की स्थिति देखने के बाद वो एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे और वहां तैनात महिला कर्मी से आवश्यक जानकारी ली और मशीनों के बारे में भी पूछा। वहां से वो महिला वार्ड व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कुमार के कक्ष में पहुंचे। वहां सफाई आदि कराने के साथ ही भवन को दुरूस्त कराने को कहा। गंदगी देख नाराज हुए। वहां से वो चिकित्सकों के ओपीडी में पहुंचे। कहा कि चिकित्सकों के बैठने वाली जगह को तो कम से कम दुरूस्त होना ही चाहिए। वहां से वो टेली मेडिसिन कक्ष में पहुंचे। वहां तैनात एएनएम से पूछा कि एक दिन में कितने मरीजों को चिकित्सक देखते हैं। इसके बाद डॉ. दीपक पांडेय से पूछा कि इनकी मॉनीटरिंग कौन करता है। ना में जवाब मिलने पर टेलीमेडिसिन के लिए नोडल नियुक्त करने को कहा। वहां से वो एक्सरे कक्ष में पहुंचे। वहां पुरानी एक्सरे देखकर टेक्नीशियन रामप्रवेश यादव से आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद नई व आधुनिक मशीन लगवाने के लिए कहा। कहा कि इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करिए, मैं शासन तक मांग पहुंचाउंगा। इसके बाद इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। वहां टूटी फूटी स्थिति व तारों को खुले हाल में देख नाराज होकर दुरूस्त कराने को कहा। रोजाना की ओपीडी के बारे में पूछकर अस्पताल की सालाना कमाई का आंकड़ा निकाला। इसके बाद ऑपरेशन थियेटर में भी गए। वहां से महिला कक्ष में जाकर स्थिति देखी। लैब में जाने पर वहां का हाल देख भी सुधार करने को कहा। इसके बाद कार्यालय में गए और वहां जर्जर छत देखकर मरम्मत को कहा। कहा कि जब भवन ही जर्जर रहेगा तो काम कैसे होगा। इसके बाद कार्यालय में बैठकर उपस्थिति पंजिकाएं आदि देखी। कहा कि मेरे द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जाती रहेगी। इस मौके पर डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. बीके राय, डॉ. केडी उपाध्याय, डॉ. रामजी सिंह, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, श्यामभूषण, राकेश आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे