संवाद सहयोगी
यादव महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव का पूर्वांचल की धरती बनारस में भव्य स्वागत
अखिल भारतवर्षीय यादव महसभा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट का पूर्वांचल के बनारस की धरती पर पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया। गाजीपुर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और प्रदेश महासचिव रमेश सिंह यादव ने गाजीपुर के यादव समाज की ओर से प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव को भगवान कृष्ण का पीताम्बर भेंट करके स्वागत किया। वही गोबर्धन पूजा समिति वारणसी के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने माला पहनाकर स्वागत किया और स्मृतिचिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य समाज में एकता और भाईचारा होना चाहिए। उत्तर प्रदेश यादव समाज के हर जिले में भवन और छात्रवास होने चाहिए। यादव समाज के सभी गोत्र में रोटी बेटी का नाता होना चाहिए। हमारा लक्ष्य तेरवहीँ व नशा मुक्त समाज बनाना है। इस कार्यक्रम में बनारस के सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित थे, जिनमें सीता राम यादव, दिनेश यादव, जय प्रकाश यादव, अजय यादव, जितेंद्र यादव, हीरा यादव, भारत भूषण यादव, एच एन यादव, केशर यादव, भीम यादव, पारस यादव, जयशेर यादव, रामअवध यादव व गाजीपुर से जिला उपाध्यक्ष सिहासन यादव कार्यालय प्रभारी अजय यादव संपर्क प्रमुख बलिस्टर यादव सहित दर्जनों गाजीपुर के कार्यकर्ताओं आदि शामिल थे।