गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: आईसीटी और नवीन तकनीकी विधाओं का शिक्षकों ने किया  प्रस्तुतीकरण- बिपिन कुमार शुक्ला व अर्की मिश्रा को मिला प्रथम स्थान


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के तत्वाधान में आईसीटी प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सैद्पुर् गाजीपुर  में किया गया। प्रतियोगिता का आरम्भ  डायट प्रवक्क्ता शिव कुमार पाण्डेय,अभय  चंद्रा,राकेश कुमार व अन्य  डायट प्रवक्ता  ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर  डायट प्रवक्क्ता पाण्डेय जी ने कहा कि आईसीटी की समझ की आवश्यकता वर्तमान एवं भविष्य में अतिमहत्वपूर्ण है। आईसीटी की समझ से सभी शिक्षकों एवं छात्रों को अवगत होना पड़ेगा। आईसीटी संबंधित प्रतियोगिताओं से शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभाओं में निखार होता है। साथ ही साथ शिक्षण की जरूरतों को पूरा करने में आईसीटी अपना योगदान देती है।
निर्णायक की भूमिका में अभय चंद्रा जी, राकेश जी व अन्य डायट प्रवक्ता   ने प्रतियोगिता के सभी नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया एवं संक्षिप्त परिचय दिया। आईसीटी प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न् ब्लॉको   से आये शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।  पुरूष वर्ग में बिपिन कुमार शुक्ला कम्पोजिट विद्यालय  हथौड़ी शिक्षा क्षेत्र – देवकली  व महिला वर्ग में अर्की मिश्रा कम्पोजिट विद्यालय  बासुपुर शिक्षा क्षेत्र – देवकली का प्रथम स्थान रहा।  कार्यक्रम के संयोजक डायट प्रवक्ता शिवकुमार पाण्डेय जी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी का उत्साह वर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे