संवाद सहयोगी (करंडा)
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित बाबा शिवपूजन आश्रम रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे। इस दौरान बिहार सहित चंदौली से आये श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा से आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से जो मन्नत मांगी जाती है, वो अवश्य पूरी होती है। बताया कि आश्रम के सचिव राजेश चौबे की निगरानी में यहां बेहद भव्य मंदिर बन रहा है। वहीं सचिव ने बताया कि भक्तों की श्रद्धा व सहयोग से ही सारे कार्य संपन्न हो रहे हैं।