गाजीपुर न्यूज़

Ghazipur: गोबर्धन पूजा समिति सदस्य सुजीत यादव बने गाजीपुर के प्रभारी







1 नवम्बर को विशाल गोबर्धन पूजा वारणसी में गाजीपुर की हिस्सेदारी अहम होगी

संवाद सहयोगी (गाजीपुर)



गाजीपुर। गोवर्धन पूजा समिति वारणसी द्वारा  रामनगर में हुई बैठक में वराणसी के आसपास के गाजीपुर चंदौली जौनपुर आजमगढ़ बलिया  आदि जिलों के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में यादव महसभा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव और यादव महासभा के मार्गदर्शक पूर्व डीआईजी बालिकरन यादव भी शामिल हुए। वराणसी के गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव  ने सुजीत कुमार यादव को गाजीपुर जनपद का प्रभारी नियुक्त किया और सुजीत कुमार ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते हुए गोवर्धन पूजा में गाजीपुर जनपद की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को ले जाने की बेवस्था की जाएगी इस अवसर पूर्व डीआइजी बलिकरन यादव ने कहा कि यह नियुक्ति गोवर्धन पूजा समिति के उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करना और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देना शामिल है। सुजीत कुमार यादव की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक कार्यों में उनकी प्रतिबद्धता इस भूमिका के लिए उन्हें उपयुक्त बनाती है। गोवर्धन पूजा समिति की इस पहल से गाजीपुर जनपद में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा। सुजीत कुमार यादव की नियुक्ति से समिति की गतिविधियों में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे