गाजीपुर न्यूज़

गोवर्धन पूजा में वृन्दावन के कलाकारों ने मन मोह लिया :- सुजीत यादव


गाजीपुर से सैकड़ों भक्तों बनारस के गोबर्धन पूजा में शामिल हुए

गाजीपुर :- देश प्रदेश धूम धाम से गोबर्धन पूजा का आयोजन हुआ इस अवसर पर बनारस में शोभायात्रा निकालकर गोवर्धन पूजा   मनाई गई इस अवसर पर बनारस सहित गाजीपुर आजमगढ मऊ बलिया जौनपुर के भक्तों व समाजसेवी लोगो नर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  हजारों की संख्या बम उपस्थित भक्तो का मथुरा और बृंदाबन से आये कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर भक्तों का मन मोह लिया। इस शुभ अवसर पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
गाजीपुर जिले की भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी रही, जिसमें पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव , पूर्व एमएलसी विजय यादव जी और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गोबर्धन पूजा सेवासमिति के सदस्यो ने आये हुए सभी अतिथिगण का स्वागत अभिनंदन किये वही समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ने सबको कृष्ण भगवान की प्रतिमाएं भेंट करके सम्मान किया गाजीपुर जिले के प्रभारी सुजीत कुमार यादव के नेतृत्व ने सैकड़ो भक्तों गाजीपुर से पहुँचे इस अवसर पर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि गोवर्धन पूजा के पीछे की कहानी भगवान कृष्ण की उस वीरता को याद दिलाती है, जब उन्होंने पर्वत को अपने हाथों में उठाकर समाज की रक्षा की थी। तब से, यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में से सीताराम यादव (कोषाध्यक्ष) दिनेश यादव (पप्पू) – उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव – उपाध्यक्ष अजय यादव (अज्जू) – उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव – उपाध्यक्ष हीरा यादव – उपाध्यक्ष पारस यादव (पप्पू) – महामंत्री  राजेश अहीर – प्रवक्ता आदि लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे